Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज के दिन क्या करें क्या ना करें | Boldsky

2021-08-10 64

Hariyali Teej is being celebrated on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Sawan month and this year it is falling on 11th August. Married women worship Goddess Parvati on this day, which gives them unbroken good fortune. On the day of Hariyali Teej, women gather at one place to celebrate the festival by applying mehndi, they sing folk songs, sit on swings, observe a fast and wear best clothes for their husbands. In the evening, married women worship Goddess Parvati and Lord Shiva by wearing 16 ornaments that are a part of Solah Shringar.Because fasting on this day is considered very auspicious, therefore women should take care of some special things on Hariyali Teej. So to help you better understand the rituals we are here with a list of dos and don'ts to remember if they are fasting on the occasion?

रियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जा रही है और इस वर्ष ये 11 अगस्त को पड़ रही है. इस दिन विवाहित महिलाएं देवी पार्वती की पूजा करती हैं, जिससे उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. हरियाली तीज के दिन, महिलाएं मेहंदी लगाकर त्योहार मनाने के लिए एक जगह इकट्ठा होती हैं, वो लोक गीत गाती हैं, झूलों पर बैठती हैं, व्रत रखती हैं और अपने पति के लिए बेहतरीन कपड़े पहनती हैं. शाम के समय, विवाहित महिलाएं 16 आभूषण पहनकर देवी पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं जो सोलह श्रृंगार का एक हिस्सा हैं. क्यूंकि इस दिन का व्रत बहुत ही शुभ माना जाता है, इसलिए हरियाली तीज पर महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसलिए आपको यहां अनुष्ठानों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करने के लिए हम क्या करें और क्या न करें की एक सूची के साथ हैं, ये याद रखना चाहिए कि क्या वो इस अवसर पर उपवास कर रहे हैं? हरियाली तीज 2021: हरियाली तीज के दिन क्या करें क्या ना करें ?

#HariyaliTeej2021

Videos similaires